जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र- चरथावल के ग्राम मलीरा के जंगल में स्थित असेवित बस्ती/डेरा का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें स्कूल न जाने वाले 19 बच्चे चिन्हित किये गये।*
♦️ *बेसिक शिक्षा विभाग* ♦️
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र- चरथावल के ग्राम मलीरा के जंगल में स्थित असेवित बस्ती/डेरा का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें स्कूल न जाने वाले 19 बच्चे चिन्हित किये गये।*
आयुक्त महोदय सहारनपुर मण्डल सहारनपुर के निर्देशों के अनुपालन में आज *दिनांक 24.12.2021* को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री माया राम द्वारा विकास क्षेत्र- चरथावल के ग्राम मलीरा के जंगल में स्थित असेवित बस्ती/डेरा का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें स्कूल न जाने वाले 19 बच्चे चिन्हित किये गये। प्रवासी अभिभावकों द्वारा 05 बच्चों का प्रवेश पूर्व में कराया था किन्तु यहां पर प्रवास के बाद पढ़ाई बाधित चल रही थी तथा 09 बच्चों का प्रवेश किसी विद्यालय में नहीं कराया गया था। अभिभावकों को अवगत कराया गया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता। उन्हे शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु बच्चों को निःशुल्क दी जा रही समस्त सुविधाएं फोटोग्राफ एवं वीडियों दिखाई गई, जिससे बच्चों मेें उत्साहवर्धन हुआ और अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया। बच्चों को पास के प्रा0वि0 मलीरा, विकास क्षेत्र- चरथावल, मुजफ्फरनगर के अध्यापक द्वारा उनका नामाकंन कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इन बच्चों के कक्षानुरूप उपचारात्मक शिक्षण हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही अभिभावकों को अपना खाता संख्या व आधार कार्ड विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के विषय में जागरूक करते हुए विभागीय योजनाओं यथा निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, यूनिफार्म, जूते-मौजे, बैग एवं स्वेटर आदि से लाभान्वित कराये जाने के लिए आश्वस्त कराया गया। अभिभावकोें को नियमित बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया, जिस पर अभिभावक सहमत हुए तथा बच्चों द्वारा भी नियमित स्कूल जाने की इच्छा जाहिर की गयी। इस सप्ताह के 19 बच्चों के प्रवेश के साथ अब तक कुल बच्चों के प्रवेश की संख्या 96 हो चुकी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा श्रम विभाग के साथ मीटिंग कर उन्हें शारदा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तदनुसार श्रम विभाग द्वारा एक टीम गठित कर जनपद के समस्त ईट भट्टों का सर्वेक्षण किया जा रहा है जहां पर भी आउट ऑफ स्कूल बच्चे चिन्हित किए जा रहे हैं पास के विद्यालयों में उनका नामांकन कराया जा रहा है।