Sunday, November 24, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

राजकीय इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय NCC कैंप शुरू*

*राजकीय इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय NCC कैंप शुरू*

 

मुज़फ्फरनगर-82 यूपी बटालियन एनसीसी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी का पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप शुरू हो गया हैं। कैंप में जनपद के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के लगभग 285 गर्ल्स एवं ब्वायज कैडिट प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान कैडिटों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सोमवार को कैंप का ओपनिंग एड्रेस करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल सुगंध शर्मा ने कहा कि एनसीसी सैन्य विभाग का ही एक अभिन्न अंग है, इससे कैडेटों में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है, कैरियर निर्माण में भी एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, एनसीसी के बी प्रमाण पत्र जारी कर कैडिट विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान कैडेटों को मानचित्र अध्ययन, शस्त्रों का खोलना, जोड़ना, लाइन लेआउट, शस्त्र प्रशिक्षण, समाज सेवा, अनुशासन का महत्व, राष्ट्र निर्माण में कैडेटों की भूमिका, सैन्य इतिहास सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाएगी। कैंप में डिप्टी कैंप कमांडेंट चंचल सिंह, कैंप ऐड जुवेंटस कैप्टन विनोद कुमार चौहान, कैप्टन अरविंद कुमार, कैप्टन शशांक भारती, लेफ्टिनेंट श्याम नारायण सिंह, सूबेदार मेजर गुरदीप सिंह, सूबेदार राधेश्याम यादव, सूबेदार अरुण कुमार, हवलदार महिंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।।