मुस्लिम समाज मे भी कपिल देव का जोरदार स्वागत, बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज कर सकता है कपिल देव को वोट*

*मुस्लिम समाज मे भी कपिल देव का जोरदार स्वागत, बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज कर सकता है कपिल देव को वोट*
*2022 में फिर से योगी सरकार चाहता है मुस्लिम समाज–शादाब अख़्तर अंसारी*
मुज़फ्फरनगर- सदर विधान सभा-14 मुज़फ़्फ़रनगर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र खालापार में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल की मज़बूत उपस्तिथि गठबंधन प्रत्याशी की मुश्किलों को बढ़ा रही है। सपा के वोट बैंक का गढ़ माने जाने वाले मुस्लिम क्षेत्र खालापार में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का जगह जगह भारी स्वागत किया गया। जिससे सपा रालोद के गठबंधन का वोट भारी मात्रा में खिसकता नज़र आ रहा है । *समाजसेवी शादाब अख़्तर अंसारी* ने खालापार में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव का स्वागत सम्मान का कार्यक्रम रखा था, जिसमे उन्होंने कहा कि जिस तरह योगी जी ने भाजपा सरकार के सुशासन में बिना भेदभाव के सभी धर्मों वर्गों का विकास किया गया है, वो सराहनीय है इसीलिए मुस्लिम समाज भारी संख्या में 2022 में भाजपा को वोट करके दोबारा योगी जी को मुख्यमन्त्री बनाने का काम करने जा रहा है और मुस्लिम समाज को अपना बंधुवा मज़दूर समझने वाली पार्टियों को मुस्लिम समाज मुंहतोड़ जवाब देगा तथा 2022 में योगी मोदी के हाथों को मजबूत करेगा।।