मनोरंजनवायरल न्यूज़

Urfi Javed: दस्ताने से बनी ब्रा पहन बाहर निकली उर्फी, दिखा चूहा और फिर आया मजेदार कमेंट

Urfi Javed: दस्ताने से बनी ब्रा पहन बाहर निकली उर्फी, दिखा चूहा और फिर आया मजेदार कमेंटकुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर उर्फी का एक वीडियो सामने आया, जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पैपराजी के लिए उर्फी जमकर पोज दे रही हैं, इसी बीच उनका ध्यान एक चूहे पर जाता है. पैपराजी भी फिर चूहे पर फोकस करते हैं और हंसी मजाक करते हुए वो उर्फी को चूहा उठाने को कहते हैं. वहीं उर्फी कैमरा पर्सन को चूहे को उठाने को बोलती नजर आ रही है.

 

 

इस दौरान एक बार फिर एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देखने को मिला. वह ब्लैक और व्हाइट कलर के हॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं, उर्फी ने व्हाइट रंग के कपड़े से टॉप बनाया हुआ है, जो बेहद बोल्ड नजर आ रहा है. उर्फी ने दस्ताने से ब्रा बनाकर उसमें हाथों का डिजाइन किया हुआ है.उनके इस लुक पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने इसे अश्लील बताया. एक यूजर ने लिखा कि इस लड़की की इज्जत को बिल्ली के हाथों ने बचा रखी है.lhttps://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4bc7da36-2ecb-49f8-a9bb-c0f9752f8636&ig_mid=4C3EEA24-6940-44EE-9CFF-E86613D87F13

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram