प्रशांत बक्शी / हरियाणा ( हिसार)
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तृतीय चरण में 10 जून से खंड एवं नगर पालिका क्षेत्र के चिन्हित व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए मेले आयोजित किए जाएंगे। हिसार: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तृतीय चरण में 10 जून से खंड एवं नगर पालिका क्षेत्र के चिन्हित व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए मेले आयोजित किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की नोडल अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि कहा कि पहले व दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण में आयोजित होने वाले अंत्योदय मेलों में विभागीय अधिकारी पात्र परिवारों के साथ बातचीत कर उन्हें परामर्श देंगे और स्वरोजगार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की वार्षिक आमदनी को एक लाख से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मुहैया करवाने के लिए स्टॉलें लगाई जाएंगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मेलों के आयोजन पर निगरानी रखने के लिए संबंधित क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मेला स्थल पर आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साईज फोटो, मतदाता पहचान पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र साथ लेकर जाना होगा।ये है मेलों का शेड्यूल
आजादी अमृत महोत्सव के तहत 10, 13 व 15 जून को नगरपालिका सिसाय व खंड हांसी प्रथम के लिए अखिल भारतीय कालीरावण भवन सिसाय में मेला लगाया जाएगा। इसी प्रकार 16 से 18 जून को खंड हिसार प्रथम हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा, 20 व 21 जून को खंड आदमपुर एवं नगरपालिका क्षेत्र के लिए बीडीपीओ कार्यालय आदमपुर, 22 से 24 जून को खंड हिसार द्वितीय हेतू आरोही मॉडल स्कूल भिवानी रोहिल्ला, 27 व 28 जून को खंड अग्रोहा हेतू आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा, 29 व 30 जून को खंड बरवाला हेतू राजकीय प्राथमिक पाठशाला नहर कोठी बरवाला, 01 व 02 जुलाई को नगर निगम हिसार क्षेत्र के सभी जोन के लिए मॉडल टाउन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 4 व 5 जुलाई को खंड नारनौंद व नगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौंद, 6 व 7 जुलाई को खंड उकलाना व नगरपालिका क्षेत्र के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठं माध्यमिक विद्यालय उकलाना मंडी तथा 8 जुलाई को खंड हांसी द्वितीय व बास नगरपालिका क्षेत्र के चिन्हित व्यक्तियों के लिए राजकीय वरिष्ठं माध्यमिक विद्यालय में मेला आयोजित किया जाएगा।