अब महिलाएं कहे १००० रुपए के गैस सिलेंडर को बाय बाय, मार्केट में आई नई तकनीक देखे आप
प्रशांत बख्शी
नई दिल्ली: IOC Surya Nutan: देश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। चाहे वह पेट्रोल हो, डीजल हो या एलपीजी गैस हो, सभी के दाम बढे हुए हैं। ऐसे में आम आदमी का जिंदगी जीना मुश्किल होता जा रहा है। यानी आज के समय हर व्यक्ति दो वक्त की रोटी जुटाने में लगा है। अब ऐसे में हर कोई सोचता है कि उसे कम से कम एलपीजी सिलेंडर तो सस्ता मिल सके। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये तक पहुंच गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो इसके दाम कुछ शहरों में 2,000 के पार चली गई है।इसी समस्या को देखते हुए देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एक समाधान लाई है। इस कंपनी ने भारत में रिचार्ज होने वाला और घर के अंदर प्रयोग होने वाला सोलर चूल्हा पेश किया है। इसकी मदद से आप तीन वक्त का खाना फ्री में ही बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस सोलर चूल्हे के बारे में विस्तार से…
आपको बता दें कि देश की सबसे मशहूर ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 22 जून 2022 यानी की बुधवार को इस नए सोलर चूल्हे को लॉन्च किया था। इस चूल्हे की खासियत है कि इस चूल्हे को रसोई घर में रख कर सौर्य ऊर्जा के जरिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। ये चूल्हा घर के बाहर लगे सोलर पैनल से अपनी एनर्जी कंज्यूम कर सकता है जिसके बाद यह चार्ज हो कर पूरी तरीके से उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।इस चूल्हे की खास बात तो यह है कि आप इसे रात में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस चूल्हे को खरीदने और इसकी मेंटेनेंस में आपके कोई भी एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं होने वाले हैं। आपको बता दें कि बुधवार को पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह के ऑफिशियल रेजिडेंस पर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान इस सौर चूल्हे को लॉन्च किया गया था।
क्या होगी कीमत:
उन्होंने कहा कि इस समय एक गैस चूल्हे की कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के करीब आती है। लेकिन पैमाने की अर्थव्यवस्था को देखते हुए 2-3 लाख यूनिट का उत्पादन किया जाता है और कुछ सरकारी सहायता मिलती है, तो कॉस्ट 10,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति यूनिट तक तम हो सकती है।
बिना रखरखाव के चूल्हे की लाइफ 10 साल है। इसमें एक ट्रेडिशनल बैटरी नहीं है, जिसे बदलने की आवश्यकता है। साथ ही सोलर पैनल की लाइफ 20 साल होती