राज्यवायरल न्यूज़

धामी सरकार देगी जवानों को रोजगार, जाने योजना पढ़े खबर

Pb

Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों को 300 दिन का रोजगार दिया जाएगा। जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने योजना के लिए अधिकारियों को खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड में वर्तमान में चार हजार जवान ऐसे है, जो कुछ समय सेवाएं देने के बाद अब घरों में खाली बैठे हैं। वहीं, अन्य सभी तरह की भर्तियां भी बंद हैं। ऐसे में अब सरकार सभी पीआरडी जवानों को रोजगार देने वाली है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को 300 दिन का रोजगार दिया जाएगा। हालांकि अभी 5000 PRD जवान विभिन्न विभागों या अन्य स्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 4 हजार बेरोजगार हो गए हैंl