Saturday, November 23, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

धामी सरकार फुल एक्शन में टूरिज्म और आयुष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सुधार किए जा रहे हैं

Pb

आज सचिवालय में राजेश स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को msn e k तहत लघु औद्योगिक प्लॉट के ट्रांसफर की प्रक्रिया को सरल एवं सोलर पॉलिसी को रिवाइज करने समेत प्लास्टिक रीसाइक्लिंग वह वैकल्पिक औद्योगिक इकाइयों के प्रोत्साहन हेतु नीति बनाने को लेकर निर्देशित किया प्रदेश सरकार के प्रयासों से पिछले 1 वर्ष में 9000 करोड़ से अधिक का निवेश राज्य में होने के साथ ही इज ऑफ डूइंग बिजनेस में हम अचीवर्स की श्रेणी में आए हैं बायोमास ईकोटूरिज्म और आयुष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा जरूरी सुधार किए जा रहे हैं l