राज्यवायरल न्यूज़

पुष्कर की कलाई पर सजी राखी

Pb

रक्षाबंधन मुख्यमंत्री आवास में बड़ी संख्या में प्रदेश की महिलाओं ने बांधी मुख्यमंत्री को राखी मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में मातृशक्ति की योगदान को सराहा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी

रक्षाबंधन सामान्य दिनों में फरियादियों से भरे रहने वाला मुख्यमंत्री का आवास आज स्नेह प्रेम और अपनत्व से भरा नजर आया तोहार भी ऐसा था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए अपने विशेष अतिथियों का अभिवादन कर रहे थे और अदिति भी सीएम को आशीर्वाद और लंबी उम्र की दुआएं दे रहे थे जी हां हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री आवास में रक्षाबंधन के मौके पर सीएम को राखी बांधने पहुंची उन नैनो की जो प्रदेश के मुखिया को भाई की तरह सम्मान देते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधने पहुंची थी रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्य सेवा सदन सभा भर में बड़ी संख्या में प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी

तथा तथा उनके जी जीवन की कामना की मुख्यमंत्री ने कहा खेला की का पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है तो हार आपसी भाईचारे के साथी जीवन में उमंग और उत्साह का संचार करते हैं तो हार हमारी पहचानते हैं प्राचीन सकती को बनाए रखने में तो हारो की महबूब भूमिका होती है कितने ने कहा कि प्रदेश के विकास में हमारी मातृ शक्ति की बड़ी भूमिका है दूसरी बार बार सरकार ने बनने के मिथक को तोड़ने में भी हमारी माताओं एवं बहनों का योगदान है l

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram