सलमान खान को धमकी भरा खत भेजने की बात से लारेंस बिश्नोई ने किया इंकार, कहा- ‘मैं नहीं जानता किसने भेजा’
नई दिल्ली। बीते दिनों सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा खत मिला। जिसमें दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई। खत में हिंदी में लिखा गया था कि जल्द ही तुम दोनों का भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल हो जाएगा। इसके साथ ही एलबी और जीबी का साइन था। जिसके बाद से इसे कुख्यात अपराधी लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से जोड़कर देखा जा रहा है। इस धमकी भरे खत के मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस लारेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी। इस इंटेरोगेशन के दौरान उसने खुद को इस घटना से अलग बताया।
मंगलवार की सुबह न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर सलमान खान को मिले खत में लारेंस बिश्नोई का हाथ न होने की जानकारी दी। ट्वीट में दिल्ली पुलिस का स्टेटमेंट साझा किया गया। जिसके अनुसार, “दिल्ली पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को मिले धमकी भरे पत्र के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की। उसने कहा कि इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं है और उसे नहीं पता कि वह पत्र किसने जारी किया।”
बता दें कि लारेंस बिश्नोई पहले एक बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका हैं। साल 2018 में लारेंस ने जोधपुर में काला हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान को वहीं मारने की धमकी दी थी। इसलिए इस बार की घटना को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं, सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के कुछ घंटों बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। इसलिए खत में लिखे जीबी को गोल्डी बरार से जोड़ा जा रहा है।
5 जून को सलीम खान अपने मुंबई स्थित घर के बाहर बांद्रा बैंडस्टैंड के पास रोज की तरह वॉक करने के लिए गए थे। इस दौरान उन्हें ये पत्र एक बेंच पर मिला, जहां वह रोजाना सुबह जॉगिंग के बाद बैठा करते हैं। खत में हिंदी में लिखा थी, “सलीम खान और सलमान खान बहुत जल्द आपका मुसेवाला होगा।” साथ ही इंग्लिश में जीबी और एलबी लिखा था। जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। वहीं, अब एक अज्ञात के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।