PM Modi की तरह CM Dhami भी करेंगे ‘मन की बात’! साथ ही हर माह उत्तराखंड के बुजुर्गों को देंगे सौगात

औसत प्रदर्शन वाली योजनाओं को बनाया जाएगा प्रभावी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजन विभाग की ओर से जारी अध्ययन रिपोर्ट में औसत प्रदर्शन वाली योजनाओं को और अधिक उपयोगी बनाया जाए। पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति योजना, अटल आवास योजना और एससी वर्ग के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार पर उन्होंने विशेष बल दिया।बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अभी 46 प्रतिशत महिलाएं कुपोषण एवं रक्ताल्पता से ग्रस्त हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए विभाग ठोस कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कैबिनेट में कल्याण योजनाओं के संबंध में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर जन सुझाव लेने के निर्देश दिए।
केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी
दूरस्थ क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से से पहले नजदीकी सरकारी चिकित्सालयों में देखरेख को उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।
उत्तराखंड में 51 प्रतिशत बढ़ गई जनसंख्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में तेजी से जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है। इस पर ध्यान देना आवश्यक है। देश की जनसंख्या वर्ष 2000 में 105.79 करोड़ थी, जो वर्ष 2023 में 143.81 करोड़ हाे गई। वहीं उत्तराखंड में इसी अवधि में आबादी 84 लाख से बढ़कर 1.27 करोड़ हो गई।
प्रमाणपत्र बनाने की व्यवस्था होगी सरल
उन्होंने विभिन्न प्रकार की पेंशन के लाभार्थियों के लिए बनने वाले प्रमाणपत्र आसानी से बनाने, समाज कल्याण विभाग संचालित आइटीआइ से अधिक संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और उन्हे उद्योगों से समन्वय बनाने को कहा। महिलाओं के आजीविका संवर्धन को चलाई जा रही महिला समेकित योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी, मुख्यमंत्री महिला पोषण, नंदा गौरा जैसी योजनाओं के बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान दिया जाए।