मोहाली : सोहाना थाने के अधीन पड़ने वाले एक होटल में गाजियाबाद से भागकर आए प्रेमी युगल ने फंदा लगा लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। होटल स्टाफ की सतर्कता की वजह से युवती की जान बच गई। मृतक युवक की पहचान छजारसी कुलीचनगर, हापुड़ के दीपक गौड़ (26) के रूप में और युवती की पहचान गाविंदपुरम, गाजियाबाद की मोहिनी (24) के रूप में हुई है।
जाच अधिकारी एएसआइ अमरीक सिंह ने बताया कि दीपक गौड़ का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मोहिनी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया था, हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस को डाक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार मोहिनी की हालत में सुधार है। जाच अधिकारी ने बताया कि दोनों के स्वजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है। देर रात तक दोनों के स्वजन मोहाली पहुंच जाएंगे। उनके पहुंचने के बाद ही दीपक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद से भागकर गए थे मोहाली जाच अधिकारी के अनुसार मोहिनी और दीपक स्वजनों के डर से गाजियाबाद से भाग कर मोहाली आए थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। दीपक ड्राइवरी का काम करता है। एक अगस्त को उन्होंने सोहाना में एक होटल किराये पर लिया था। बुधवार शाम छह बजे के करीब दोनों ने आत्महत्या के मकसद से पंखे से फंदा लगा लिया। मोहिनी के चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल स्टाफ फौरन कमरे के बाहर पहुंचा और मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खोला और मोहिनी को नीचे उतारा, तब तक दीपक दम तोड़ चुका था। दिल्ली में दर्ज है दोनों पर एफआइआर जाच अधिकारी अमरीक ने बताया कि प्रेमी युगल पर दिल्ली के एक थाने में एफआइआर दर्ज है। दोनों भागकर मोहाली आए थे। फिलहाल युवती बयान देने की स्थिति में नहीं है। उनके स्वजनों के पहुंचने पर ही असल बात का पता चल सकेगा। जाच में मिली जानकारी के अनुसार दोनों बिना शादी के यहा रह रहे थे।