Uncategorized

स्कूल में तमंचा दिखाकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, 24 घंटे में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद। माता-पिता की मौत का गम भूलकर नाबालिग अपनी जिंदगी को संवारने में लगी थी। लेकिन, युवक ने डरा-धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। तमंचा दिखाकर उसके स्कूल में ही दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी को बताने पर परिवार को गोली मारने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपित युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर का है। सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी किशोरी पीड़िता नाना-नानी के साथ रहती है।
पीड़िता की मां गूंगी थी, इसके कारण शादी के बाद ही पिता ने छोड़ दिया था। बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही मां की मृत्यु हो गई। कुछ वर्ष पहले पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। छात्रा कांठ रोड स्थित एक स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़िता के स्वजन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से छात्रा गुमसुम रहती थी।
बात करने पर भी वह किसी को जवाब नहीं देती थी। मंगलवार शाम पीड़िता के मामा ने उससे प्यार से बातचीत की। इस दौरान पीड़िता ने रोकर बताया कि नागफनी थाना क्षेत्र का शिव विहार निवासी प्रशांत शर्मा ने उसके साथ गलत काम किया है। वह बीते एक साल से परेशान कर रहा था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram