Saturday, November 23, 2024

राज्य

यूपी में अगर दाढ़ी रखनी है तो योगी से ले इजाजत

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900R. S TRADERS (GROVERS MOBILE)BS NAME HI KAFHI HAI PURE CITY ME JAHA SAB TARAH KI MOBILE KI ACC. MILTHI HAI ADD. NIKAT BALAJI CHOWK RAJ MAHAL KE BRABAR GALI MERs traders जहां आपकोmobileकी सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobile.कुछ अमेजिंग प्रोडक्ट्स पर नजर डालेंगे

एक वीडियो पर नज़र डालें

कुछ प्रोडक्ट पर नजर डालें

Read news

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने के लिए लेनी होगी इजाजत

यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी एचसी अवस्थी (DGP HC Awasthi) ने बागपत में सब इंस्पेक्टर इंतसार अली (SI Intsar Ali) द्वारा बिना अनुमति दाढ़ी (Beard) रखने के बाद मचे घमासान के बीच नए निर्देश जारी कर दिए हैं. अब सिख धर्म के पुलिसकर्मियों के अलावा किसी को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं होगी.लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के मुखिया डीजीपी एचसी अवस्थी (DGP HC Awasthi) की ओर से पुलिसकर्मियों की वर्दी, जूते, बाल और दाढ़ी (Beard) को लेकर निर्देश जारी हुए हैं. निर्देश के मुताबिक, सिख धर्म के पुलिसकर्मियों के अलावा किसी को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं होगी. यही नहीं, सिख धर्म के अलावा सभी पुलिसकर्मियों को अपनी दाढ़ी क्लीन शेव रखनी होगी. साथ ही कहा गया है कि धार्मिक आधार पर अस्थायी तौर पर बाल या फिर दाढ़ी रखने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने अधिकारी से इजाजत लेनी होगी. इसे योगी सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है.बटन से लेकर जूतों के रंग…आपको बता दें कि नवरात्रि, सावन, बच्चे के मूल में जन्म, परिवार में किसी की मृत्यु के बाद हिंदू धर्म में बाल या फिर दाढ़ी कटवाने पर रोक रहती है. ऐसी परिस्थिति में पुलिसकर्मी अपने विभाग के प्रमुख से इजाजत लेकर बाल और दाढ़ी रख सकता है. इसके साथ ही वर्दी पहनते समय शर्ट के बटन से लेकर जूतों के रंग को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. स्पोर्ट्स शू, सैंडल या फिर चप्पल पहनने पर भी सख़्त रोक के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी (DGP HC Awasthi) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गलत वर्दी पहनने वालों को जरूर टोका जाए.इंतसार अली को लेकर मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली (SI Intsar Ali) को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया था. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे.स्पोर्ट्स शू, सैंडल या फिर चप्पल पहनने पर भी सख़्त रोक के निर्देश दिए हैं.

सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं. लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी. पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे.(

एसपी ने बताया पुलिस मैनुअल के खिलाफ

एसपी अभिषेक सिंह ने न्यूज़ 18 से बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. लेकिन दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी. काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई है. इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है.l