Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने दी ‘पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन’ योजना की सौगात, बोले- सरकार अनाथ बच्चों के साथ खड़ी है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं जानता हूं कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया ये बदलाव कितना मुश्किल है। वहीं, नेपाल में तारा एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान की जगह पता लगा लिया गया है। नेपाल सेना ने घटनास्थल का फोटो जारी किया है। जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान दिखाई दे रहा है। अमेरिका में एक बार फिर से गोलाबारी की घटना सामने आई है। ताजा मामला ओक्लाहोमा में स्मृति दिवस समारोह का है, जहां फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। वहीं, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 142वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया।
पूरा देश आपके साथ है- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन, आप सभी ऐसे कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है, जिनके माता और पिता, दोनों नहीं रहे। यह इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ है।
अनाथ बच्चों की तकलीफ शब्दों में कहना मुश्किल- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं जानता हूं कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया ये बदलाव कितना मुश्किल है। हर दिन का संघर्ष, हर दिन की तपस्या। आज जो बच्चे हमारे साथ हैं, जिनके लिए ये कार्यक्रम हो रहा है, उनकी तकलीफ शब्दों में कहना मुश्किल है। पीएम ने आगे कहा यदि किसी को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए, उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण की आवश्यकता है, तो उसमें भी PM-CARES मदद करेगा। अन्य दैनिक जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से उनके लिए हर महीने 4,000 रुपये की व्यवस्था भी की गई है।
कोरोना ने हंसते खेलते परिवारों की खुशियां छीन ली- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया। पीएम मोदी ने कहा जीवन हमें कई बार अप्रत्याशित मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है। ऐसी स्थितियां जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है। हंसते खेलते हुए अचानक अंधेरा छा जाता है और सब कुछ बदल जाता है। कोरोना ने अनेकों परिवारों में ऐसा ही कुछ किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा मैं जानता हूं कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों के लिए स्थिति कितनी कठिन है। यह कार्यक्रम उन बच्चों के लिए है जिन्होंने महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया है। पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना ऐसे बच्चों के लिए एक प्रयास है।
पीएम ने दी ‘पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन’ योजना की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया।