स्पेशल

जिला ऊना के अम्ब उपमंडल तहसील मुख्यालय में श्री महाशिवरात्रि -उत्सव पर्व 11 से 18 मार्च 2021 तक मनाने की जोरदार तैयारियां शुरू।

     इस बार जिला ऊना के अम्ब उपमंडल तहसील मुख्यालय में शिवरात्रि उत्सव को  11 से 18 मार्च 2021 तक मनाने की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई है। लोहारा के प्राचीन ठाकुर द्वारा शिवालय को सजाया-संवारा जा रहा है। लोहारा के ठाकुर द्वारा और गौरी गंगा महादेवन जी की महाशिवरात्रि का आयोजन समूचे जिला ऊना में प्रसिद्ध है। हर साल की तरह इस साल भी आजकल अम्ब उपमंडल के विभिन्न पांडवकालीन शिवालयों में शिवरात्रि पर्व को महामेलें के तौर पर मनाने की समुचित तैयारियां की जा रही है। इस दौरान विभिन्न धार्मिक लंगर,पूजन अर्चन व रात्रि जागरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस बार प्राचीन अम्ब रियासत कालीन राजाओं के वंशज कुंवर विजेन्द्र सिंह और रानी ऋतु सिंह ने सोमभद्रा-स्वां नदी समीप श्री सिद्धिविनायक मंदिर समीप एक भव्य श्री शिवमन्दिर का भी निर्माण करवाया है। सम्भवतः शिवरात्रि को इस नये शिवालय में भी श्री शिवलिंग की प्रतिष्ठा होने की श्रद्धालुओं को पूरी उम्मीद है।
जिला ऊना के अम्ब उपमंडल तहसील के अन्तर्गत “श्री अम्बिकानगर-अम्ब”छोटा हरिद्वार नामक-नामकरण “उपनाम से भी प्रसिद्ध आचार्य द्रोण शिवालय श्री शिव-वाड़ी ,श्री सदाशिव ध्यूँसर महादेव तलमेहड़ा,श्री नीलकंठ महादेव बडूही में शिवरात्रि-उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियाँ चल रही है।सारा ही अम्ब उपमंडल शिवमय भक्तों के रंग में तल्लीन हो गया है। इस बार अम्ब उपमंडल के श्री अम्बिकानगर-अम्ब महादेवन की शिवरात्रि-उत्सव मनाने की ज़ोरदार तैयारियां चल रही है।श्रद्धालुओं द्वारा इस बार शिवरात्रि  शुभ  योग के चलते पुन्यकाल में भी वृद्धि मानी जा रही है। श्री अम्बिकानगर-अम्ब महादेवन कमेटी के सेवादार श्री सुनील कुमार छावड़ा,सुनील कुमार,अभिषेक,गुरदेव सिंह, प्रतीक शर्मा, राजीव शर्मन् ने बताया कि “श्री अम्बिकानगर-अम्ब”महादेवन मंदिर समीप रेलवे स्टेशन अम्ब में शिवरात्रि के एक दिन पहले 5 मार्च को सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया है।इसी तरह अम्ब के प्राचीन शिवालय “राजा के बाग” समीप हमीरपुर रोड पर भी शिवरात्रि-उत्सव मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उधर प्राचीन पांडवकालीन श्री गौरी-गंगा महादेव निकट लोहारा में  भी शिवरात्रि-जागरण और मंदिर परिसर में व्रताधारियों के लिये फलाहार भी वितरित किया जायेगा।श्री गौरी-गंगा मंदिर के महन्त 1008 श्री गुरुशरण सिंह ने बतलाया कि शिवरात्रि-महोत्सव पर गौरी-गंगा में वैदिक रीति से शिव-पार्वती पूजन और शिव-विवाह का वैदिक रीति से आयोजन करने की पूरी तैयारियां कर ली गई है।यहाँ पर लोहारा के प्रसिद्ध श्री रजनीश कुमार शास्त्री चारों पहरों की पूजा विधि-विधान से श्रद्धालुओं द्वारा सम्पन्न करवायेंगें।रेलवे स्टेशन समीप ही श्री गौरी-शंकर महादेव मंदिर में विश्व जागृती मिश्न के तत्वाधान में संचालक श्री सतीश गोस्वामी जी के संरक्षण में 11 मार्च शिवरात्रि-उत्सव बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जायेगा।इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा सार्वजनिक शिवपूजन सम्पन्न करवाया जायेगा। शिवरात्रि-उत्सव के हर्षोल्लास में सभी शिवालय-मदिंर सजाये जा रहे है।इस अवसर पर 11 मार्च को अम्ब उपमंडल में शिव की विशाल बारात का आकर्षण भी खूब रंग जमायेगा। आजकल सभी शिवालयों को रंग रोगन करवा खूब सजाया जा रहा है।

Leave a Response