जालौन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के साथ ही उसको जनता को समर्पित कर दिया। जालौन में इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ तथा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे प्रदेश का बुंदेलखंड दशकों से बदहाल था। यहां पर 2014 के बाद से विकास की राह प्रशस्त करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे बीच में हैं। उन्होंने कहा कि कर्मोदय से राष्ट्रोदय की परिकल्पना साकार हो गई है और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार जालौन के कैथेरी टोल प्लाजा के पास स्थित जनसभा स्थल मंच से कहा कि अब देश तथा प्रदेशों में कर्मोदय से राष्ट्रोदय की परिकल्पना साकार हो रही है। ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की परिकल्पना को साकार करने वाले प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में पीएम स्वामित्व योजना ‘घरौनी’ का शुभारम्भ किया था। उत्तर प्रदेश का जालौन पहला जनपद है, जहां 100% लोगों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख उपलब्ध करा दिए गए हैं।यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलों के जीवन को नई ऊंचाइयां देगा। बुंदेलखंड के लोग वर्षों से ऐसे रास्ते की प्रतीक्षा कर रहे थे। कई परियोजनाएं दशकों से अधूरी पड़ी थीं, जिन्हें हमने पूरा किया। अब तो चित्रकूट से दिल्ली की दूरी महज छह से साढ़े छह घंटे में पूरी होगी।