राष्ट्रीय

दिल्ली-भोपाल से ISIS मॉड्यूल के दो आतंकी गिरफ्तार, फिदायीन हमले की फिराक में थे दोनों

फिदायीन हमले की फिराक में थे दोनों, आईएसआई से लिंक भी सामने आया

नई दिल्ली

देश में बड़े आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने अदनान उर्फ अबु मुहारिफ (20) को साउथ दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है, जबकि अदनान खान उर्फ अबु मोहम्मद (21) को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा है। ये देश में फिदायीन हमले की फिराक में थे। इन दोनों आतंकियों के पाकिस्तानी आईएसआई से लिंक सामने आए हैं। गिरफ्तार आतंकियों के पास से कई संदिग्ध सामग्री बरामद हुई हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स से सीधे संपर्क का खुलासा हुआ है। ये आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे। यह मॉड्यूल दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था। दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र इनके टारगेट पर थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram