क्राइमदुखद

जबलपुर में लूट के बाद महिला की निर्मम हत्या, घटनास्थल पर हाथ-पैर बंधा खून से लथपथ शव मिला

जबलपुर। कालीमठ आमनपुर निवासी केसर बाई चौकसे (55) की निर्मम हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसका शव घर के एक कमरे में फर्श पर मिला। महिला के हाथ-पांव रस्सी व बिजली के तार से बंधे थे तथा मुंह पर तकिया रखा था। महिला के पति की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तीन मंजिला मकान के निचले हिस्से में वह अकेली रहती थी। मकान के अन्य हिस्सों में किरादार रहते हैं। सोमवार सुबह पानी की मोटर चालू करने के लिए एक किराएदार नीचे उतरा तब घटना का पता चला। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, एफएसएल अधिकारी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने चोरी व लूटपाट के इरादे से वारदात की आशंका जताई है। महिला के मायके पक्ष का कहना है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से हत्या का षडयंत्र रचा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जिस कमरे को किराए पर दिया था उसमें मिला शव
मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि केसर बाई के पति भगवान दास चौकसे आयुध निर्माणी में कार्यरत थे। निर्माणी में सेवा से पहले वे फौज में थे। जनवरी 2021 में उनकी मौत हो गई थी। केसर व भगवान दास के बच्चे नहीं थे। पति की मौत के बाद केसर बाई आमनपुर कालीमठ स्थित अपने तीन मंजिला मकान में अकेली रहती थीं। मकान के ऊपरी हिस्सों को उन्होंने किराए पर दे दिया था। मकान के ऊपरी हिस्सों के अलावा उन्होंने भूतल का एक ब्लाक भी किराए पर दिया था। बीते सप्ताह भूतल पर रहने वाले किराएदार ने कमरा खाली कर दिया था। जिस कमरे में किराएदार रहता था उसी कमरे में उनका शव मिला।