राज्य

हिमाचल प्रदेश को बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने किया AIIMS का उद्घाटन

बिलासपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के अवसर पर हिमाचल प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने आज 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने बिलासपुर एम्स का उद्घाटन किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हिमाचल दौरे पर हैं।

अपनी इस हिमाचल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1470 करोड़ की लागत से बने एम्स के साथ 3650 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें 1,690 करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग,नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क और बांदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्र मोदी ने अपनी हिमाचल यात्रा के दौरान कुल्लू में आयोजित होने वाले दशहरे मेले में भी भाग लिया।

क्या हैं बिलासपुर एम्स की खास बातें?

247 एकड़ में फैला है परिसर
अस्पताल को प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत बनाया गया है। 750 बेड की क्षमता वाले इस हॉस्पिटल में 64 आईसीयू बेड भी शामिल हैं। ₹1,470 करोड़ की लागत से निर्मित यह हॉस्पिटल 24 घंटे आपातकालीन और  आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों के साथ डायलिसिस सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह हॉस्पिटल 247 एकड़ में फैला हुआ है।

आयुर्वेदिक इलाज की भी होगी व्यवस्था
30 बेड वाला आयुष ब्लॉक बुनियादी ढांचे का एक हिस्सा है। आयुष प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत महत्वपूर्ण सरकारी परियोजनाओं में से एक है, जिसमें आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली शामिल है।

दूर-दराज इलाकों में पहुंच के लिए स्पेशल हेल्थ सर्विस
स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल ने हिमाचल प्रदेश के आदिवासी और दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है। इन क्षेत्रों में स्पेशल हेल्थ सेवाओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की भी योजना है।

100 MBBS छात्रों को हर साल प्रवेश
एम्स बिलासपुर हर साल नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए 60 छात्रों के अलावा एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के लिए भी 100 छात्रों को प्रवेश देगा