अंतरराष्ट्रीय

सर्जिकल स्ट्राइक से विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा: सलमान खुर्शीद

  1. कांग्रेस के पद ग्रहण समारोह में बोले पूर्व विदेश मंत्री, जातिगत जनगणना पर सरकार से मांगा जवाब


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विदेशों में भारत का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश का सम्मान दलगत राजनीति से बहुत ऊंचा है और राष्ट्रहित सर्वाेपरि होना चाहिए। वे रविवार को महावीर चौक स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कांग्रेस के पदाधिकारी पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी सेना ने पाक के आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर सराहनीय काम किया है और सेना को नीति बनाकर ऐसे और ठिकानों को नष्ट करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे सरकार के अनुरोध पर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश गए थे, जहां उन्होंने इस कार्रवाई पर भारत का पक्ष रखा, जिसकी विदेशी लोगों ने बहुत सराहना की। जातिगत जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के दो प्रदेशों में इसका प्रारूप लागू किया है और अब केंद्र सरकार को भी अपना प्रारूप सार्वजनिक करना चाहिए कि वह किस तरह से जनगणना कराना चाहती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी अपनी राय रखी। रूस-यूक्रेन और ईरान-इजरायल युद्ध पर कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत करनी चाहिए थी, लेकिन इस मामले में यूएनओ भी चुप्पी साधे बैठा है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा सत्र में कांग्रेस जातिगत जनगणना सहित अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर सरकार से सवाल करेगी। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि ने शहर एवं जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित करते हुए उन्हें पार्टी के प्रति निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया, शहर अध्यक्ष रंजन मित्तल, पूर्व सांसद सईदुज्जमां, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल वर्मा, पूर्व मंत्री दीपक कुमार, कोर्डिनेटर सुधीर एडवोकेट, दिनेश अवाना, उद्योगपति जाकिर राणा, नईम कुरैशी, मुदस्सर कुरैशी, अशोक वर्मा, नानू मियां, तारीक कुरैशी, सलमान सईद, हरेंद्र त्यागी, रघुनंदन त्यागी, सतीश शर्मा, हर्षवर्धन त्यागी, जगदीश अरोरा, शेख मोहम्मद फिरोज, अब्दुल्ला आरिफ, महफूज राणा, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष बिलकिस चौधरी और आकाश त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Response