अंतरराष्ट्रीय

अपग्रैड का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर दोगुना हुआ

क्‍टूबर से दिसंबर की तिमाही में सालाना आधार पर 100% की वृद्धि

मुंबई , 7 दिसंबर 2023: एशिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड लर्निंग, स्किलिंग और वर्कफोर्स डेवलपमेंट कंपनियों में से एक, अपग्रैड ने शेयर बाजार में लिस्ट होने की अपनी योजना को ध्यान में रखते हुए व्यापक रूप से स्वीकृत IndAS एकाउंटिग मानक को अपना लिया है।

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का सकल राजस्‍व 1530 करोड़ रुपए रहा – वही, अगर IndAS एकाउंटिग मानक के हिसाब से देखें तो इस अवधि में कंपनी का सकल राजस्‍व 1,194 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के सकल राजस्‍व में सालाना आधार पर 96 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का सकल राजस्‍व 608 करोड़ रुपए था। एआरआर के आधार पर, कंपनी का रेवेन्यू ज्यादा होता क्योंकि कुछ एम एंड ए वित्त वर्ष 2023 के पूरे वित्तीय वर्ष के लिए नहीं जोड़े गए हैं। रेवेन्यू को रिअलाइन करने के लिए अपग्रेड ने 443 करोड़ रुपये के डेफर्ड कलेक्टेड रेवेन्यू को अगले साल के लिए कैरी फॉरवर्ड किया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का एडजस्टेड एबिटा घाटा (ऑपरेटिंग कैश लॉस) 558 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 572 करोड़ रुपये के लगभग बराबर ही है।

कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के नान-कैश खर्चों में 410 करोड़ रुपये का एक्सीलरेटेड गुडविल राइट-डाउन और 140 करोड़ रुपये का डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन लागत भी शामिल है। इस अवधि में कंपनी की फाइनेंस कॉस्ट 34 करोड़ रुपये रही। जबकि, अन्य गैर-नकद लागत 584 करोड़ रुपये रही। ऐसे में एबिटा घाटा, नान-कैश खर्चों और फाइनेंस लागत के कारण वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को कुल 1142 करोड़ रुपये का कर पश्‍चात घाटा (पीएटी) हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष में 648 करोड़ रुपये पर था।