राज्यराष्ट्रीय

राज ठाकरे को खुली चुनौती, इतने ही बड़े बॉस हो, तो आ जाओ यूपी-बिहार, पटक-पटक कर मारेंगे

गुवाहाटी

बिहार विधानसभा चुनाव और बीएमसी चुनावों से पहले मुंबई में गैर मराठियों खासकर हिंदीभाषियों से मारपीट और हिंदी विरोध का मामला अब सियासी मुद्दा बन चुका है। भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को आड़े हाथों लिया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ताजा हमले में राज ठाकरे को खुली चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है, तो वह महाराष्ट्र से बाहर निकलकर देखें। दुबे ने दो टूक कहा कि अगर आप बहुत बड़े बॉस हो, तो चलो बिहार। चलो उत्तर प्रदेश। चलो तमिलनाडु। तुमको पटक-पटक कर मारेंगे। गुवाहाटी में पत्रकारों से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं। आपके पास किस तरह के उद्योग हैं? अगर आपमें इतनी हिम्मत है कि आप हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए। अगर आप इतने बड़े बॉस हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आएं, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएं, तुमको पटक-पटक के मारेंगे।

हालांकि, दुबे ने कहा कि हम सभी मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। बीएमसी चुनाव होने वाले हैं और इसीलिए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे सस्ती राजनीति कर रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है, तो उन्हें माहिम जाना चाहिए और माहिम दरगाह के सामने किसी भी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को पीट कर दिखाना चाहिए। बता दें कि पिछले दिनों एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के पास मीरा रोड में मराठी नहीं बोलने पर एक फूड स्टॉल के मालिक की पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में सियासी विवाद बढ़ गया। कुछ दिनों पहले भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने निवेशक सुशील केडिया के वर्ली स्थित कार्यालय पर हमला बोल दिया था। यह हमला केडिया द्वारा सोशल मीडिया पर मराठी न सीखने संबंधी पोस्ट और राज ठाकरे को ‘क्या करना है बोल’ संबंधी चेतावनी के बाद किया गया था। तब मनसे समर्थकों ने ठाकरे और मराठी के समर्थन में नारे लगाते हुए सुबह केडिया के कार्यालय के कांच के दरवाजे पर नारियल फेंके थे। इस घटना का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram