राष्ट्रीय

त्यागी भूमिहार महासभा लडेगी समाज की लडाईः अक्षय त्यागी, देखें वीडियो

–किसी भी प्रकार का उत्पीडन या समाज का शोषण बर्दाश्त नही किया जायेगा।


मुजफ्फरनगर। त्यागी समाज के उत्थान व समाज की लडाई को लडने का बीडा अक्षय त्यागी ने उठाया हैं। त्यागी समाज को राजनितिक व अराजनितिक रूप से समाज को उपर लाने के लिए नई रणनिति बनाकर कार्य किया जायेगा। रविवार को रूडकी रोड स्थित कृष्णा पैलेस में त्यागी भूमिहार महासभा द्वारा मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते बताया कि अब त्यागी समात अपने आप को अकेला व ठगा हुआ सा महसूस नही करेंगा। उन्होने बताया कि त्यागी समाज के उत्थान व समस्याओं के समाधान के लिए त्यागी समाज के युवा अक्षय त्यागी ने नये रूप से त्यागी भूमिहार महासभा संगठन को बनाकर समाज के नाम पर राजनिति करने वालों को करारा जवाब देने का कार्य किया हैं। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शाहनजर त्यागी ने बताया कि समाज के नाम पर राजनिति करने वाले तो काफी लोग हैं लेकिन अब समाज को समाज के हित में कार्य करने व समाज को उपर उठाने के लिए कार्य किया जायेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय त्यागी ने समाज के नाम पर खुद का उत्थान करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि समाज अब किसी भी प्रकार से झुकेगा नही। उन्होने कहा कि समाज को एक जुट करके उनकी समस्याओं के समाधान करवाये जाने के लिए लोली पोप दिये गये हैं। समाज के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीडन या समाज का शोषण बर्दाश्त नही किया जायेगा। समाज के हित के लिए संगठन किसी भी प्ररिस्थिति से गुजरने के लिए तैयार हैं। त्यागी भूमिहार महासभा की बैठक के दौरान त्यागी समाज एवं मुस्लिम त्यागी समाज के सभी जिम्मेदार लोगों द्वारा एक मंच पर आकर समाज के उत्थान एवं समाज की समस्याओं के निवारण करने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान समाज के लोगों के द्वारा समाज में आपसी भाईचारा एवं एकता कायम करने, समाज की समस्या पर विचार मंथन कर उनका समाधान करने, समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करने व समाज में फैली दहेज रूपी कुप्रथा को रोकने का प्रयास करने एवं समाज में फैली नशाखोरी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रोकने का प्रयास किया जायेगा। वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कल्याण गुरू जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काला प्रधान, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव शाहनजर त्यागी व निक्की त्यागी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram