राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में दस अगस्त को होगी जज्बा दौड़


-सात अगस्त को जज्बा बाइक जनजागरण रैली, राष्ट्रवाद जगाने मुजफ्फरनगर आयेंगे रामायण के राम
मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जज्बा दौड़-11 के माध्यम से शहीदो के प्रति एक नया जज्बा पूरे मुजफ्फरनगर के अन्दर देखने को मिल रहा है। मुजफ्फरनगर का प्रत्येक व्यक्ति ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में पूरे जज्बे के साथ 10 अगस्त रविवार को प्रातः 5ः30 बजे दौड़कर अपना जज्बा दिखायेगा। मंगलवार को पचेंडा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में जज्बा दौड़ के संयोजकों ने जज्बा दौड के संयोजकों ने पत्रकारों से वार्ता की। संयोजकों ने बताया कि दौड-11 में दौड़ने के लिए रामायण के राम अरूण गोविल, विश्व योग गुरू बाबा रामदेव, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित सभी जनप्रतिनिधि अपना समर्थन दे चुके है, जिनके स्वागत सम्मान के लिए हर व्यक्ति अपने-अपने भावो के अनुसार स्वागत करने को तैयार है। 10 अगस्त की जज्बा दौड़ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद चंदन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, विधायक मिथलेश पाल, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजीव वर्मा, सभी पालिका सभासद, सभी जिला पंचायत सदस्य, सभी संगठन एक साथ छात्र-छात्राओ के साथ कदम से कदम मिलाकर जज्बा दौड़-11 में दौडेगे। जज्बा दौड़-11 लगभग 3 किलोमीटर प्रातः 5ः30 बजे पहले लड़कियो की दौड़ शुरू की जायेगी। जो राजकीय इंटर कॉलेज के गेट न0 1 पर स्थित तिरंगे के नीचे से शुरू होगी। उसके लगभग 15 मिनट बाद गेट न0 2 से दूसरी दौड़ लड़को की शुरू होगी। जिन्हे जनप्रतिनिधि, अधिकारी व समाज के प्रबुद्ध लोग केसरिया झंडी लहराकर अपना जज्बा दिखाने के लिए दौड़ का शुभारंभ करेगे। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका आदि ने दौड़ को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर प्रकार से तैयारियाँ कर ली है। लड़के-लड़कियो की दौड़ के रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, एम्बुलेंस व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, जल व्यवस्था, संगठनो द्वारा स्वागत व्यवस्था आदि कर ली गई है। प्रेस को संबोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सत्यप्रकाश रेशू, व्यवस्थापक अमित पटपटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक रजिस्ट्रेड जाबांज को टी-शर्ट मिलेगी। लड़के-लड़कियों को अलग-अलग लाखों के ईनाम शहिदों की याद में अपना पसीना बहाने के लिए लक्की ड्रॉ द्वारा दिये जायेगे। जज्बा दौड़ में दौड़ने के लिए फार्म आसानी से उपलब्ध है। प्रथम आने वाले लड़के को स्कूटर व एक लड़की को स्कूटर अलग-अलग दिया जायेगा। 15 साइकिलो के अतिरिक्त जीवन उपयोगी अनेको पुरूस्कार शहीदों के सम्मान में दिये जायेगे। जज्बा दौड़-11 हर नागरिक में ’’घर घर तिरंगा – हर घर तिरंगा’’ अभियान को भी जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भमिका निभाएगी। जज्बा दौड़-11 ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारतीय सेना के शुरवीरो को समर्पित रहेगी। लडकियो की टीम का नेतृत्व समर्पित युवा की महिला विंग व लड़को की टीम का नेतृत्व समर्पित युवा पुरूष विंग करेगी। जज्बा दौड़-11 का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू होकर महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, जिला अस्पताल, घास मंडी, अंसारी रोड़, मालवीय चौक, झांसी की रानी, कोर्ट रोड़, प्रकाश चौक, महावीर चौक व राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पूरी होगी। जो एक राष्ट्रभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम व पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य रूप ले लेगी। सात अगस्त को सांय चार बजे गांधी वाटिका, गांधी कॉलोनी से जज्बा-11 बाइक रैली निकाली जायेगी। जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी उमेश मिश्रा व भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी आदि संयुक्त रूप से करेगे। जो बाइक रैली शहर के मुख्य रास्तो पर होते हुए रेश विहार पर विराम करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित पटपटिया, हितेश आनंद, अजय अनेजा, गुलशन अरोड़ा, हरिश अरोरा, राजकुमार ग्रोवर, गौरव नारंग, कार्तिक कपिल, अगम बंसल, अनिकेत गुप्ता, संदीप राज, मनीष कपूर, मानस मालिक,मनी पटपटिया, अंशु बाठला, पारूल कुमार, शालिनी आनंद, राखी ग्रोवर,कमला भगत,सोनिया लूथरा आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram