SG
नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार से पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव बुधवार को दिल्ली कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। लालू प्रसाद व्हीलेचयर पर बैठकर कोर्ट पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी कोर्ट पहुंची हैं। कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा सहित सभी आरोपियों को जमानत दे दी है। बता दें की यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले रेलवे में कथित तौर पर नौकरी देने से संबंधित है। उस समय लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा सहित 14 अन्य के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनिय के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।
बता दें कि सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलवे की ग्रुप डी में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मापदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया था और रेल मंत्री के पद का लाभ उठाते हुए लालू यादव ने भर्ती प्रक्रिया में कई अनियमितता की थी। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय यादव परिवार के कई सदस्यों के दिल्ली स्थित आवासों पर छापामार कार्रवाई की थी। इनमें बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है।