Friday, November 22, 2024

खेल

शेफाली वर्मा ने मचाया तहलका, अंडर-19 महिला विश्व कप में ओवर की हर गेंद पर जड़ी बाउंड्री

SG

एजेंसियां-नई दिल्ली

भारतीय टीम ने अंडर-19 महिला विश्व कप में साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत के साथ शानदार आगाज किया है। टीम के लिए कप्तान शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेने के अलावा जोरदार पारी भी खेली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वल्र्ड कप 2023 में दमदार आगाज किया है। उसने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदते हुए शानदार जीत दर्ज की। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में सीनियर टीम में भी जलवा दिखा चुकीं शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 3 विकेट पर 170 रन बनाते हुए मुकाबला 16.3 ओवरों में जीत लिया। मैच की हीरो रहीं शेफाली वर्मा ने महज 16 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का के दम पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि श्वेता सेहरावत ने 57 गेंदों में 20 चौके उड़ाते हुए नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शेफाली की आक्रामक बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस युवा खूंखार बल्लेबाज ने एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर बाउंड्री लगाई।

उन्होंने नीताबिसेंग निनि के ओवर में 5 चौके और एक छक्का उड़ाए। जब शेफाली चौके और छक्के उड़ा रही थीं तो साउथ अफ्रीकी टीम के चेहरे देखने लायक थे। खासकर गेंदबाज निनी काफी निराश दिख रही थीं। रोचक बात यह है कि उन्होंने सिर्फ एक ओवर किया और उसमें ही 26 रन लुटा दिए। भारत की श्वेता ने ओपनिंग की शुरुआत की थी और आखिरी दम तक मैदान पर डटी रहीं।