SG
- उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए जांच के आदेश !
- मदरसों की आर्थिक आपूर्ति की होगी जांच !
- लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश से सटी नेपाल की सीमा पर बड़ी संख्या में अवैध मदरसे बनाए जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। सरकार ने सीमावर्ती जिलों के जिलाधीशों से कहा है कि वे इन अवैध मदरसों को प्राप्त होने वाली आर्थिक आपूर्ति के संबंध में पूछताछ करें और उन संस्थानों से भी जानकारी लें जिससे इन मदरसों को धन मिल रहा है। सरकार इसके पूर्व ही राज्य के मदरसों का सर्वेक्षण करा चुकी है।
राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों के सर्वेक्षण से पता चला कि इस क्षेत्र के मुसलमान गरीब हैं। वे इन मदरसों को धन की आपूर्ति नहीं कर सकते। यह यक्ष प्रश्न है कि ऎसी परिस्थिति में यहां मदरसे कैसे चल रहे हैं ? उन्हें धन कौन दे रहा है?, हम इसका अन्वेषण करेंगे । इन मदरसों ने सर्वेक्षण में अपने आर्थिक स्रोतों की जानकारी नहीं दी थी। अनेक मदरसे ऐसे हैं, जिन्हें देश मे बाहर से अंतरराष्ट्रीय धन मिल रहा है। बाहरी धन क्यों? हम इसकी जांच करेंगे। हम अपने राज्य के बच्चों का उपयोग अयोग्य गतिविधियों में न हो इसकी संभावना के प्रति सतर्क हैं।