Sunday, November 24, 2024

राज्यराष्ट्रीय

गोरखपुर : तिरंगा से ई-रिक्शा पोंछ रहा था जितुल्लाह खान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

SG

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। यहां एक ड्राइवर का तिरंगे से ई-रिक्शा पोंछने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा कि ड्राइवर खुद को बिहार का निवासी जितुल्लाह खान बता रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। घटना गुरुवार (9 फरवरी 2023) की बताई जा रही है।

ट्विटर यूजर @PoliticalKida ने 9 फरवरी को 1 मिनट 23 सेकेण्ड के इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में तिरंगे से रिक्शा पोंछ रहे जितुल्लाह खान को रोक रहे व्यक्ति ने उससे भारतीय होने पर सवाल भी पूछा। रिक्शे के पास खड़ा एक अन्य व्यक्ति भी तिरंगे को कपड़ा बता रहा है। गलती पकड़ी जाने के बाद भी आरोपित ड्राइवर मुस्कराता रहा।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया देनी शुरू की। वायरल वीडियो के आधार पर गोरखपुर पुलिस ने गोरखनाथ थाने में जितुल्लाह खान पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में जाँच कर आगे की कार्रवाई कर रही है