राजनीतिराज्य

सिर्फ सत्ता पाने के लिए किए थे झूठे वादे; नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर प्रहार, सामने आया सरकार का असली रंग

SG

शिमला

नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दो महीने में हिमाचल सरकार का असली रंग सामने आ गया है। सत्ता प्राप्त करने के लिए लोगों से बड़े-बड़े वादे तो कर दिए, लेकिन अब उन्हें पूरा करना मुश्किल हो गया हैं। सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया है। पहली कैबिनेट में ओपीएस और महिलाओं को 1500 रुपए देने के बात की गई थी, लेकिन अब तक ये गारंटियां पूरी नहीं हो पाई है। इन्हें पूरा करने के लिए अब फॉर्मूले तैयार किए जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना उद्योग सीमेंट उद्योग है। सरकार ने इस उद्योग पर ही ताला लगवा दिया है। इससे हजारों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। वहीं दो महीने के समय में हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सरकार की इस नाकामयाबी का खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है।

 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग को सस्पेंड किया गया है। इसके कारण प्रदेश के हजारों युवाओं का रोजगार लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामलें जांच की जानी चाहिए। इस मामलें में जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग को ज्यादा समय तक सस्पेंड रखा जाएगा, तो प्रदेश के युवा सडक़ों पर आ जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को गारंटियां पूरी करना मुश्किल हो गया है। इसके विपरीत सरकार सालों से चली आ रही योजनाओं को बंद करने का प्रयास कर रही है। हिमाचल में हिमकेयर योजना बंद होने की कगार पर आ गई है। आयुष्मान भारत की भी यही हालत है। विधायक निधि व ऐच्छिक निधि रोक दी गई है। जिला उपायुक्तों को विभिन्न कार्यो के लिए जारी होने वाली राशि पर रोक लगा दी गई है।

 

जन आंदोलन करेगी भाजपा

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पिछले दो महीनों के कार्यकाल में सिर्फ हर जगह ताला लगाया है। सरकार कहती है कि पुरानी सरकार ने बिना बजट प्रावधान के दफ्तर खोल दिए थे, सच तो यह है कि बिना बजट प्रावधान के कोई भी दफ्तर नहीं खोला गया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ भाजपा ने अभी हस्ताक्षर अभियान चलाया है, लेकिन जल्द ही सडक़ पर उतरकर जनाांदोलन किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram