सिर्फ सत्ता पाने के लिए किए थे झूठे वादे; नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर प्रहार, सामने आया सरकार का असली रंग
SG
शिमला
नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दो महीने में हिमाचल सरकार का असली रंग सामने आ गया है। सत्ता प्राप्त करने के लिए लोगों से बड़े-बड़े वादे तो कर दिए, लेकिन अब उन्हें पूरा करना मुश्किल हो गया हैं। सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया है। पहली कैबिनेट में ओपीएस और महिलाओं को 1500 रुपए देने के बात की गई थी, लेकिन अब तक ये गारंटियां पूरी नहीं हो पाई है। इन्हें पूरा करने के लिए अब फॉर्मूले तैयार किए जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना उद्योग सीमेंट उद्योग है। सरकार ने इस उद्योग पर ही ताला लगवा दिया है। इससे हजारों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। वहीं दो महीने के समय में हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सरकार की इस नाकामयाबी का खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है।
जन आंदोलन करेगी भाजपा
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पिछले दो महीनों के कार्यकाल में सिर्फ हर जगह ताला लगाया है। सरकार कहती है कि पुरानी सरकार ने बिना बजट प्रावधान के दफ्तर खोल दिए थे, सच तो यह है कि बिना बजट प्रावधान के कोई भी दफ्तर नहीं खोला गया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ भाजपा ने अभी हस्ताक्षर अभियान चलाया है, लेकिन जल्द ही सडक़ पर उतरकर जनाांदोलन किया जाएगा।