खेल

पंत के घुटने की होगी सर्जरी, देहरादून से मुंबई किए गए एयरलिफ्ट, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती

SG

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वायू मार्ग के जरिए देहरादून से मुंबई लाने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पंत को यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और वह स्पोर्ट्स चिकित्सा केंद्र के प्रमुख डॉ डिन्शॉ पार्दीवाला की निगरानी में रहेंगे।

गौरतलब है कि 25 वर्षीय प्रतिभावान बल्लेबाज पंत 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रूड़की में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। वह चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए, हालांकि इस दुर्घटना में उनके घुटने की कुछ मांसपेशियां फट गई थीं। पंत यहां फटी हुई मांसपेशियों की सर्जरी के बाद इलाज की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इस दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी। शाह ने कहा कि बोर्ड पंत की रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram