राज्य

द्रमुक सरकार की ओर से एक मंदिर में धार्मिक परिषद के आयोजन पर प्रतिबंध !

SG                चेन्नई – तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित मंडईक्कडू भगवती अम्मन मंदिर में ‘हैंदव सेवा संगम्’ इस हिन्दू संगठन द्वारा धार्मिक परिषद आयोजित करने पर द्रमुक सरकार ने प्रतिबंध लगाया है । इस मंदिर में पिछले ८० वर्षों से यह परिषद आयोजित की जा रही थी । ब्रिटिशों के समय हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देना और ईसाई मिशनरियों द्वारा किया जाने वाला हिन्दुओं का धर्मांतरण रोकना, यह इस परिषद आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य था ।वर्ष १९३६ से बिना किसी रुकावट के यह परिषद आयोजित की जा रही थी; लेकिन इस वर्ष द्रमुक सरकार ने, ‘मंदिर में किसी भी प्रकार का निजी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता’, यह कहते हुए इस परिषद को अनुमति देने से मना कर दिया । ‘हैंदव सेवा संगम्’ ने परिषद का आयोजन कर उसकी कार्यक्रमपत्रिका प्रसारित की थी । इस हेतु पंडाल भी बनाया गया था; लेकिन सरकार ने ऐन समय पर परिषद को अनुमति न दिए जाने की बात कही  थी ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram