Sunday, November 24, 2024

Uncategorized

मारुति के बाद अब टोयोटा ने भी इन दो मॉडल्स को किया रिकॉल, कहीं आपकी कार भी तो नहीं

SG

नई दिल्ली। मारुति सजुकी के बाद अब जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोना ने भी अपने दो मॉडल्स की करीब 1390 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने जिन दो मॉडल्स की कारों को रिकॉल किया है उनमें ग्लैंजा और नई हायराइडर शामिला है। कंपनी ने इन कारों को 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बेचा है। कहा जा रहा है कि इन कारों के एयरबैग असेंबली कंट्रोलर डिफेक्टिव है। ऐसे में इन कारों के एयरबैग असेंबली तत्काल सही करना आवश्यक है, इसलिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। इस कंट्रोलर डिफेक्ट के कारण एक्सीडेंट होने की दशा में एयरबैग काम नहीं करेगा। लेकिन अभी तक इन कारों के लिए ऐसी कोई घटना जानकारी में नहीं उपलब्ध है। लेकिन सुरक्षा कारणों के मद्देनजर इन कारों को रिकॉल किया गया है।

यदि इन कारों की टेस्टिंग में किसी पार्ट में खराबी मिलती है तो इसे ठीक करने के लिए ग्राहकों को कोई खर्च नहीं करना होगा, टोयोटा इस कमी को फ्री में ठीक करके देगी। यह मामला सीधे तौर पर पैसेंजर्स की सेफ्टी से जुड़ा है, इसलिए कंपनी ने ग्राहकों को इन कारों को कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है।