राज्यस्पेशल

24 जनवरी से भारी बर्फबारी का अलर्ट; मौसम विभाग का पूर्वानुमान, सात जिलों को सतर्क रहने के आदेश

SG

हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 जनवरी तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी भारी बर्फबारी को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर ली हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। 26 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ दो बार सक्रिय रहेगा। पहले 20 जनवरी तक प्रश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इस दौरान प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार है। दूसरी बार 21 से 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका है। इनमें शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, लाहुल -स्पीति और किन्नौर जिला शामिल है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिलों के सतर्क रहने को कहा गया है। खासकर जिला प्रशासन को पहले से ही तैयारियां करने को कहा गया है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, मंडी व कांगड़ा से मौसम खराब होने की आशंका को देखते हुए पर्यटकों की आवाजाही पर भी निगरानी रखने का अनुरोध किया है।

सैलानियों को सलाह

आने वाले दिनों में बारिश व बर्फबारी की आशंका को देखते हुए ट्रैकर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। उसमें कहा गया है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश व बर्फबारी की आशंका को देखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर जाना खतरनाक साबित हो सकता है। इस मौसम में ट्रैकिंग करने से जान पर भी खतरा बन सकता है।

इन नियमों का करें पालन

— उपयुक्त सुरक्षा मानकोंं का का पालन करे
— सुबह और शाम के समय घूमने से बचे
— बिजली, पानी, सडक़ जैसी जरूरी सेवाएं बंद रहेगी, पहले से रहे तैयार
— विजिब्ल्टिी रहेगी कम, वाहन चालकों को सतर्क रहने के आदेश
— बर्फबारी के कारण शिमला में होगा ट्रैफिक जाम

न्यूनतम तापमान

शिमला 1.2, सुंदरनगर -0.7, भुंतर 0.2, कल्पा -4.5, धर्मशाला 2.2, ऊना 0.0, नाहन 6.0, केलांग -10.0, पालमपुर 0.5, सोलन-0.4, मनाली -2.2, कांगड़ा 2.2, मंडी 2.4, बिलासपुर 2.0, हमीरपुर 0.1, चंबा 2.5, डलहौजी 0.6, जुब्बड़हट्टी 2.3, कुफरी 0.3, कुकुमसेरी -8.5, नारकंडा -1.7, कसौली 2.6, रिकांगपिओ -1.4, सेऊबाग -1.1, धौलाकुआं 3.2, बरठीं -1.0 डिग्री सेल्सियस

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram