Wednesday, December 18, 2024

राजनीतिराज्य

असम में ६०० मदरसे बंद किए एवं अन्य सभी बंद करने का मानस !

SG बेलगांव – बांग्लादेश के लोग असम आते हैं तथा भारत की सभ्यता एवं संस्कृति के लिए संकट उत्पन्न करते हैं । मैंने ६०० मदरसे बंद किए हैं तथा सभी मदरसे बंद करने का मेरा मानस है; क्योंकि हमें मदरसे नहीं चाहिए । हमें पाठशाला, महाविद्यालय तथा विश्‍वविद्यालय चाहिए, असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शिवाजी महाराज गार्डन में आयोजित सभा को संबोधित करते समय ऐसा कहा।

१. मुख्य मंत्री सरमा ने आगे कहा कि गुप्तचरों की जानकारी के अनुसार वर्ष २०१६ से २०१७ में बांग्लादेश के न्यूनतम ६ आतंकवादियों ने भारत में घुसपैठ कर स्थानीय युवकों को जिहादी मानसिकता द्वारा आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए सिद्ध किया ।

२. मुख्य मंत्री सरमा ने कहा कि कांग्रेस तथा कम्युनिस्ट ने दिखा दिया कि भारत का इतिहास बाबर, औरंगजेब तथा शाहजहां का है । मुझे बताना है कि भारत का इतिहास उनका नहीं, अपितु छत्रपति शिवाजी महाराज तथा गुरु गोविंद सिंहजी का है । औरंगजेब ने अपने शासन में सनातन संस्कृति समाप्त करने का प्रयास किया तथा विविध लोगों को बलपूर्वक इस्लाम में धर्म परिर्तित किया ।