Saturday, November 23, 2024

राज्य

इंदौरा में खनन माफिया पर ग्रामीणों की सर्जिकल स्ट्राइक, दौड़ा-दौड़ाकर भगाए कुदरत के दुश्मन

SG

मीलवां। इंदौरा ब्लॉक की बसंतपुर पंचायत के रत्तनगढ़ में ग्रामीणों ने एकजुट होकर खनन माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर भगाया। कई महीनो से लगातार हो रहे अवैध खनन से तंग आकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर देर रात एक बार फिर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा द्वारा शिकायत के बावजूद तुरंत करवाई न होने पर एसपी नूरपुर अशोक रतन से इसकी शिकायत की और फिर इक_े होकर स्पॉट की तरफ निकल पड़े।

देर रात इसकी सूचना खनन माफिया को लग गई और उन्होंने तुरंत अपनी ट्रालियों को खाली कर मौके से भागना ही ठीक समझा, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर इतनी स्पीड से स्पॉट की तरफ से भागे, जिससे कई ग्रामीण भी बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों की इस करवाई से खनन करने वालों में हडक़ंप मच गया।

एसपी अशोक रतन के तुरंत आदेश पर ठाकुरद्वारा चौकी के प्रभारी मनोहर शर्मा इंदौरा थाना की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने स्पॉट पर एक जेसीबी और एक लोड ट्रॉली को घेरा डाल पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात तक चले इस ड्रामे में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है की वह खनन माफियों से अपने घरों को तथा गांव का अस्तित्व बचाने के लिए आगे भी करवाई जारी रखेंगे।