Ajab gazabUncategorizedवायरल न्यूज़

अपनी लंबाई से पैसे कमा रही है महिला, ऑनलाइन उड़ाती है दोस्तों का मजाक, बौना बोल देती है ताने

SG   आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के लिए काफी जरुरी हो गया है. ना सिर्फ मनोरंजन के दृष्टिकोण से, बल्कि अब तो लोग इसके जरिये पैसे भी कमाने लगे हैं. जी हां, अब सोशल मीडिया कमाई का भी जरिया बन गया है. सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाने वालों की लिस्ट में ही नाम आता है लिज्जी का. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसी महिला लिज्जी की, जिसका कहना है कि उसमें सिर्फ एक ही टैलेंट है. वो है उसकी लम्बाई. इसी के जरिये वो पैसे भी कमा रही है.सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर लिज्जी अपने वीडियो डालती है. इन वीडियोज में लिज्जी खुद से कम हाइट के दोस्तों के साथ नजर आती है. इसके बाद उनसे अपनी लंबाई कंपेयर कर उनका मजाक बनाती है. 6 फ़ीट की लिज्जी के यूट्यूब चैनल का नाम द लिज्जी लिज्जी शो है. इसपर वो कॉमिक वीडियोज शेयर करती है. कुछ में लिज्जी अपने दोस्तों को टास्क देती है जिसमें उसे उठाना शामिल होता है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram