राजनीति

देश की एकता अखंडता की कामना को कलियर शरीफ पर भेंट करेंगे चादरः जिया चौधरी

अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई चादर लेकर सपा नेता माजिद सिद्दीकी कलियर दरगाह रवाना

-सर्वधर्म सम्मान ही समाजवादी पार्टी की पहचानः माजिद सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से 12 रबी उल-अव्वल के अवसर पर विश्व प्रशिद्ध पिरान कलियर शरीफ दरगाह उत्तराखंड रुड़की हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबरी की दरगाह पर चादर भेंट करने के लिए भेजी गई हैं। अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई चादर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माजिद सिद्दीकी, सूफी कमालुद्दीन, खुशहाल, हाजी अकील साबरी, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सदस्य नासिर खान द्वारा कलियर पहुंचकर भेंट की जाएगी। सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में सपा नेता माजिद सिद्दीकी ने बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कलियर शरीफ पर चादर चढाने के लिए देते हुए कहा कि सभी धर्म के महापुरुषों वरिष्ठ अनुयायियों का सम्मान करना ही समाजवादी पार्टी की पहचान है। विश्व प्रशिद्ध पिरान कलियर शरीफ दरगाह के संत अलाउद्दीन अली अहमद साबरी सांप्रदायिक सौहार्द के लिए विश्व प्रशिद्ध है। प्रत्येक वर्ष वह दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ से भेजी गई चादर पिरान कलियर शरीफ पर सांप्रदायिक सौहार्द देश की एकता अखंडता की कामना के साथ भेंट करेंगे। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि देश में भाईचारा मजबूत हो, सांप्रदायिकता परास्त हो तथा हिंदू मुस्लिम एकता से देश विकास की बुलंदी छुए, इसी कामना से समाजवादी पार्टी सर्व धर्म सम्मान के साथ कलियर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने जा रहे हैं।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी, बॉबी पूर्व मंत्री महेश बंसल, जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, प्रदेश सदस्य तहसीन मंसूरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सदस्य नासिर खान, समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष कपिल मलिक, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, प्रधान सर्वेन्द्र राठी, मिंटू, आसिफ खान, सपा सोशल मीडिया इंचार्ज नवेद रँगरेज, आशीष त्यागी, डॉ. नूर हसन सलमानी, फिरोज अख्तर पप्पू, अरशद मलिक, जफर सिद्दीकी, राशिद जैदी, हनीफ इदरीसी, रामपाल सिंह पाल, जुनैद आलम, गुड्डू सिद्दीकी, वसी खैरी मीर एवं हुसैन राणा सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।