राज्यवायरल न्यूज़

तेलंगाना : टोल प्लाजा का गेट नहीं खोलने पर BRS विधायक भड़के, कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़

sg

टोल प्लाजा का गेट नहीं खोलने पर BRS विधायक ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़ (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट/ )
‘भारत राष्ट्रीय समिति (BRS)’ के विधायक दुर्गम चिन्नैय्या (Durgam Chinnaiah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तेलंगाना के मंडामारी (Mandamarri) टोल प्लाजा का है। इसमें दुर्गम चिन्नैय्या एक टोल कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुर्गम चिन्नैय्या तेलंगाना के बेल्लमपल्ले से विधायक हैं।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 3 जनवरी, 2022 की है। टोल प्लाजा पिछले महीने ​ही खुला है। बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुँची, कर्मचारी ने उनके जाने के लिए गेट नहीं खोला। इस पर विधायक भड़क गए और कार से बाहर आकर कर्मचारी को एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह गुस्से से पैदल आगे निकल गए। विधायक के मुताबिक, जब सड़क का काम ही पूरा नहीं हुआ है, तो टोल शुल्क कैसे वसूला जा रहा है।

मंडामारी सर्कल इंस्पेक्टर का कहना है, “बीआरएस विधायक दुर्गम चिन्नैय्या ने मंडामारी टोल प्लाजा पर एक टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो हमने देखा है। लेकिन, हमें अभी तक इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है। इस मामले की जाँच जारी है।” वहीं, टोल बूथ पर मौजूद कर्मचारी पीड़ित को न्याय दिलाने की माँग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो कर्मचारी टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि गुंडागर्दी और गैंगस्टर का स्तर इतना अधिक है कि पीड़ित इसकी शिकायत करने से भी डरते हैं।

 

इस घटना से आहत हर्षित ने लिखा कि अब समय आ गया है कि जनप्रतिनिधियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाए और इन घटनाओं के बाद उन्हें फिर से चुनाव लड़ने की अनुमति न दी जाए।

 

एक और यूजर ने लिखा कि इन लोगों के पास टॉप व्हीकल में घूमने के लिए पैसा है, लेकिन टोल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram