न्यूयार्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर गोलीबारी में 16 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर, आरोपी की तलाश में लगी पुलिस
वाशिंगटन: मंगलवार को न्यूयार्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सामूहिक गोलीबारी की इस वारदात की जांच के लिए उनकी टीम न्यूयार्क के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। हम साथ मिलकर जल्द ही वारदात के आरोपियों को खोज निकाल लेगें। बाइडन ने बताया कि उनकी टीम न्यूयार्क पुलिस आयुक्त और न्याय विभाग, एफबीआई के साथ एनवाईपीडी के साथ मिलकर काम कर रही है। हम न्यूयार्क पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जैसे जैसे घटना की जांच आगे बढ़ेगी, वारदात की तस्वीर साफ होती जाएगी।
पुलिस लगातार कर रही हैं संदिग्ध की तलाश
न्यूयार्क पुलिस विभाग के आयुक्त ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी फिलहाल गोलीबारी की वारदात के पीछे का मकसद पता करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि गोलीबारी में घायल कुल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूयार्क पुलिस के मुताबिक घायलों में दस लोगों को गोली लगी है। साथ ही पांच लोगों की हालत गंभीर है, लेकिन वो स्थिर है।
पुलिस का आतंकी घटना से इन्कार नहीं
गौरतलब है कि स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार को सुबह 8:30 बजे हुई इस घटना के बाद सबवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई थी। न्यूयार्क सिटी की पुलिस आयुक्त कीचंट सेवेल ने कहा कि फिलहाल इस हमले की आतंकी घटना के तौर पर जांच नहीं की जा रही है। लेकिन उन्होंने इससे इन्कार भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्कर की ड्रेस और गैस मास्क पहना हमलावर मैनहट्टन जाने वाली सबवे (मेट्रो जैसी) ट्रेन में सवार था। ट्रेन के 36 स्ट्रीट सबवे स्टेशन पर पहुंचते ही उसने अपने बैग से एक कनस्तर निकालकर खोल दिया, जिससे पूरे डिब्बे में धुआं भर गया। उसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी। सेवेल ने कहा कि हमलावर करीब साढ़े पांच फीट लंबे मजबूत कदकाठी का अश्वेत बताया जा रहा है। अभी उसकी पहचान नहीं हुई है और न ही हमले के कारणों का ही पता चल पाया है।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास हालात की कर रहा है निगरानी
न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने प्रेट्र को बताया कि वाणिज्य दूतावास स्थिति की निगरानी कर रहा है और ‘हम अधिकारियों के संपर्क में हैं।’ बाद में वाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट भी किया जिसमें कहा गया, ‘ब्रूकलिन में आज गोलीबारी की बेहद खौफनाक घटना हुई है। हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना है।