Friday, November 22, 2024

अंतरराष्ट्रीय

तिब्बत में हिमस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

SG

बीजिंग। पश्चिमी चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में हिमस्खलन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। चीन सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मीडिया ने बताया कि न्यिंगची जिले में बचाव अभियान में 236 परिवहन और विशेष वाहनों के साथ 1,300 बचावकर्ता शामिल थे। खोज एवं बचाव अभियान समाप्त हो गया है।

मेडोग काउंटी के जन सुरक्षा कार्यालय को मंगलवार शाम एक आपातकालीन चेतावनी मिली। हिमस्खलन ने मेडोग और मेनलिंग काउंटी को जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक सुरंग के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया था जिससे सुरंग के अंदर लोग और कारें फंस गई थीं।