राज्य

ओवैसी के घर पर पत्थरों से हमला, दिल्ली स्थित आवास पर 2014 के बाद चौथी बार हुआ अटैक

SG

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नई दिल्ली के अशोक रोड स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात कथित तौर पर पत्थरों से हमला किया गया। श्री ओवैसी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है

उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और कहा मेरे दिल्ली स्थित आवास पर फिर से हमला हुआ है। वर्ष 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने पथराव किया, जिससे खिड़कियों के कांच टूट गए। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि एक तथाकथित ‘उच्च सुरक्षा’ जोन में इस तरह की घटना हुई है। मैंने पुलिस को एक शिकायत सौंपी है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं।