इस झील में जाते ही ‘पत्थर’ बन जाते हैं जानवर! खून की तरह लाल है रंग, इंसानों के लिए भी है बेहद खतरनाक
SG हमारी दुनिया कितनी विचित्र है इसका अंदाजा तो आपको तभी लगेगा जब आप इस दुनिया की अजीबोगरीब चीजों के बारे में पूरी तरह जानेंगे. दुनिया में अलग-अलग किस्म के जानवर, नदी, पहाड़, रेगिस्तान, जंगल आदि मौजूद हैं. हर किसी को प्रकृति ने अलग रूप रंग के साथ ऐसी विशेषताएं दी हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. आज हम आपको ऐसी ही एक विचित्र झील (Weird lake Africa) के बारे में बताने जा रहे हैं. ये झील खून की तरह लाल है और इसमें जाने वाले जीव ‘पत्थर’ के बन जाते हैं!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अफ्रीका के तंजानिया (Tanzania lake turn animals in stone) में एक तालाब है. दिखने में ये लाल रंग का है और लोगों को बहुत खूबसूरत लगता है, पर जब लोगों को इससे जुड़े एक बड़े राज के बारे में पता चलता है तो उनके होश उड़ जाते हैं. हम बात कर रहे हैं लेक नैट्रॉन (Lake Natron, Tanzania) की. दिखने में आम तालाब जैसा ही है, पर इसका रंग खून की तरह लाल है मगर इसकी एक अजीबोगरीब विशेषता है जो इसे जानलेवा बनाती है.
तालाब का पीएच लेवल बहुत ज्यादा है. (फोटो: Canva) अधिक है pH लेवल!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अफ्रीका के तंजानिया (Tanzania lake turn animals in stone) में एक तालाब है. दिखने में ये लाल रंग का है और लोगों को बहुत खूबसूरत लगता है, पर जब लोगों को इससे जुड़े एक बड़े राज के बारे में पता चलता है तो उनके होश उड़ जाते हैं. हम बात कर रहे हैं लेक नैट्रॉन (Lake Natron, Tanzania) की. दिखने में आम तालाब जैसा ही है, पर इसका रंग खून की तरह लाल है मगर इसकी एक अजीबोगरीब विशेषता है जो इसे जानलेवा बनाती है.
पत्थर कैसे बन जाते हैं जानवर? जब कोई जानवर इस तालाब में मरता है तो उसका कैलसिफिकेशन होने लगता है यानी कैलशियम सॉल्ट उसके शरीर के टिशू पर जमने लगते हैं. इससे उसका शरीर प्रिजर्व हो जाता है और उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे शरीर पत्थर का बन गया है. इस इलाके में भीषण गर्मी होती है और तालाब भी लाल है जिसकी वजह से ये और भी ज्यादा खतरनाक दिखाई पड़ता है.