sg
बद्दी। आयकर विभाग की टीम ने बद्दी स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के यूनिट पर रेड की है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई यूफ्लेक्स कंपनी के देशभर के 64 ठिकानों पर एक साथ की गई है। कंपनी पर वित्तीय अनियमत्तताओं के अलावा लेनदेन में बड़ी गड़बड़ी का आरोप है। आयकर अधिकारियों की कार्रवाई शुरू होते ही यूफ्लेक्स के कर्मचारियों की कंपनी में एंट्री बंद कर दी गई है और पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक़ औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित अल्टीमेट फ्लैक्सपैक लिमिटेड कंपनी के ठिकाने पर मंगलवार सुबह पांच बजे से यह कार्रवाई चल रही है। इनकम टैक्स की टीम वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कंपनी के दस्तावेज़ों को खंगाल रही है। इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी देश के 15 शहरों में कंपनी के करीब 64 ठिकानों पर की जा रही है। बताया जा रहा है की यह कार्रवाई कंपनी और कंपनी के निदेशकों के खिलाफ हो रही है।
बता दें कि यूफ्लेक्स लिमिटेड कंपनी का पूरे देश में बड़े स्तर पर कंटेनर और पैकेजिंग क्षेत्र में काफी बड़ा कारोबार है। कंपनी के राजधानी दिल्ली, नोएडा, मुम्बई, जम्मू, चेन्नई, देहरादून, कोलकाता, हिमाचल के बद्दी, हरियाणा के फरीदाबाद इत्यादि लोकेशन पर इनकम टैक्स के अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।