Sunday, November 24, 2024

राज्यस्पेशल

कालका में अफीम के 788 पौधे जब्त, सब्जी के बीच अवैध खेती करने का आरोपी गिरफ्तार

SG

पंचकूला जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने अवैध नशीले पदार्थ अफीम की खेती करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महिपाल पुत्र पर्मा राम वासी गांव टिपरा कालका जिला पंचकूला के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित महिपाल जो कि अपने घर में अफीम की खेती करता है, जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स सेल नें एक टीम ने उपरोक्त व्यकित के घर पर जाकर रेड की गई।

 

घर के अन्दर पाया कि घर के आंगन में अफीम की खेती दिखाई दी। मौका पर उपरोक्त व्यकित हाजिर मिला, जो पुलिस की पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिस व्यकित ने अपनी पहचान महिपाल पुत्र परमा राम वासी गांव टिपरा थाना कालका जिला पंचकूला व उम्र 48 साल बताई। एंटी नारकोटिक्स की टीम नें मौका पर नोडल ऑफिसर एनडीपीएस विनोद कुमार को अवगत किया, जिसने मौका पर अफीम की खेती को चैक करके बताया कि सब्जी के अंदर अफीम के काफी संख्या में डोडे लगे हुए हरे पौधे खड़े मिले। गिनती करने पर कुल 788 हरे पौधा अफीम बरामद हुए, जो कुल पौधों को एक जगह इक_ा किया गया, जिनका कुल वजन 25 किलो 550 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कालका में अफीम की अवैध खेती करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अंबाला भेजा गया ।