भोपाल : बागेश्वर धाम में 220 ईसाइयों की ‘घर वापसी’, मिशनरियों के झूठे लालच का किया खुलासा
SG
भोपाल (छतरपुर) – मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बहुचर्चित बागेश्वर धाम में चल रहे महायज्ञ का समापन घर वापसी से हुआ। बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 19 फरवरी को 220 हिंदुओं ने घर वापसी की। इनमें से कई लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, तो कई लोग चर्च जाने लगे थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि विश्व में धर्म सिर्फ एक है और वह है सनातन धर्म। घर वापसी सभी लोग सागर के गांवों के बताए जा रहे हैं। बागेश्वर धाम पर पूरे विधि-विधान से इन सभी की घर वापसी कराई गई।
इस मौके पर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करने आए लोगों से पूछा कि आप पर किसी तरह का दबाव तो नहीं, क्या आप अपनी इच्छा से आए हैं। इस पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं है। ये लोग हिंदू जागरण मंच की सहायता से घर वापसी कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ये सभी ईसाई नहीं बने थे। कुछ ने ईसाई धर्म अपना लिया था, तो कोई चर्च जाने लगा था, किसी को ये धर्म अच्छा लगने लगा था। लेकिन, आज ये घर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने फिर कहा कि विश्व में केवल एक ही धर्म है और वह है सनातन धर्म, बाकी सब पंथ हैं।