अंतरराष्ट्रीय

अब महायुद्ध पक्का, ईरान पर रूस-अमरीका आमने-सामने, पुतिन ने किया बड़ा ऐलान

इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध अब एक महायुद्ध की ओर जा रहा है। अमरीका ने ईरान को परमाणु हथियार न बनाने के लिए जहां सख्त चेतावनी दी है और इसके गंभीर परिणाम भुगतने को कहा है, वहीं अब एक और शक्तिशाली देश रूस ने ऐलान कर दिया है कि वह ईरान के शांतिपूवर्क परमाणु कार्यक्रम के लिए ईरान का सहयोग करेगा। ऐसे में अब इस मसले पर अमरीका और रूस आमने-सामने आ सकते हैं।

अमरीका पहले ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ है, तो दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपाति व्लादिमिर पुतिन ने ईरान को सहयोग करने की बात कह दी है। ऐसे में तनातनी और बढ़ सकती है और युद्ध होता है, तो यूक्रेन भी अमरीका के साथ आ जाएगा, क्योंकि वैसे भी रूस के साथ जारी युद्ध में अमरीका ने यूक्रेन का साथ दिया है, तो ऐसे में संभावना है कि यूक्रेन अब अमरीका का साथ दे।

क्या कहा व्लादिमिर पुतिन ने
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रमुख वैश्विक समाचार एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान कहा कि इजरायल की सुरक्षा चिंताओं का ध्यान रखते हुए ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु विकास कार्यक्रम में रूस सहयोग करने को तैयार है। रूसी राष्ट्रपति ने इस बारे में किसी भी प्रकार के ब्यौरे का खुलासा किए बिना पुष्टि की कि रूस ने इजरायल और अमरीकी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की है और अपने ईरानी समकक्षों को इस आशय के प्रस्तावों से अवगत भी कराया है। उन्होंने कहा ‘सामान्य तौर पर शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में ईरान के हितों को पूरा करना और साथ ही इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा संबधी चिंताओं का ध्यान रखना संभव है। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतिम निर्णय संबंधित देशों के राजनीतिक नेतृत्व पर निर्भर करता है। पुतिन ने कहा कि रूस और ईरान के बीच गहरा विश्वास कृषि और चिकित्सा सहित परमाणु प्रौद्योगिकियों के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग की अनुमति देता है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram