Wednesday, November 27, 2024

Ajab gazab

अजीबोगरीब बीमारी का शिकार, धूप में निकलते ही हो जाता है बुरा हाल, पढ़कर दहल उठेगा दिल!

SG   मौसमी एलर्जी तो आपने सुनी होगी. कोई धूल के संपर्क में आते ही छींकने-खांसने लगता है तो किसी को ठंडे पानी से एलर्जी. लेकिन सोचिए अगर किसी को सूर्य से एलर्जी हो जाए. उसकी रोशनी चुभने लगे. इतना परेशान कर दे कि आदमी घर से बाहर ही न निकल पाए. ब्रिटेन में एक बच्चे को ऐसी ही एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है. आम बच्चों की तरह वह घर के बाहर खेल नहीं सकता. पार्क नहीं जा सकता. यहां तक क‍ि घर के बाहर भी नहीं. 24 घंटे उसे घर के अंदर बिताना पड़ता है. उसे एक और दुर्लभ बीमारी थी, जिसकी वजह से यह समस्‍या आई.डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, आठ साल का पैट्रिक अस्कम गैस्ट्रोस्किसिस (Gastroschisis)नामक एक दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुआ. इसके नाभि के बगल में पेट की दीवार में एक छेद था, जिसमें से आंतें और अन्य अंग शरीर के बाहर आ गए थे. आंतें उलझी हुई थीं और शरीर धीरे-धीरे गलता जा रहा था. इस बीमारी में सर्जरी के माध्‍यम से आंतें और अन्‍य अंग वापस पेट में डाल दिए जाते हैं. जिसके बाद यह ठीक हो जाता है. मगर इस बच्‍चे की समस्‍या और भी विकराल हो गई.

पांच अंगों का प्रत्‍यारोपण करना पड़ा
डॉक्‍टर ने बताया कि पैट्रिक के हृदय और आंत समेत पांच अंगों का प्रत्‍यारोपण (transplant) करना पड़ेगा. इस साहसी बच्‍चे का महज आठ साल की उम्र में पहला आंत्र प्रत्यारोपण (bowel transplant)हुआ था, लेकिन हृदय से जुड़ी जटिलताओं के कारण उसके अन्य अंग सड़ने लगे. बाद में उसके एक लीवर समेत चार और अंग ट्रांसप्‍लांट करने पड़े. अंगों के प्रत्‍यारोपण की वजह से शरीर प्रत‍िरक्षा यानी बीमारियों से लड़ने की क्षमता खो बैठा. और इसी वजह से उसे सूर्य से एलर्जी हो गई. सूर्य से एलर्जी की वजह से पैट्रिक अस्कम का शरीर दुर्लभ समस्‍याओं का घर बन गया है.