दरभंगा के एक मोहल्ले में ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखा झंडा, लगाने पर मुस्लिम संगठन द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने ‘आपत्तिजनक पोस्टर’ बता दर्ज किया केस
SG बिहार के दरभंगा में नवरात्रि पर ‘हिंदू राष्ट्र’ का बैनर लगाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार वाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ‘हिंदू राष्ट्र’ के बैनर को आपत्तिजनक और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाला बताया है। दरअसल, इस बैनर के बारे में एक मुस्लिम संगठन ने शिकायत की थी। इसके बाद रमजान में पुलिस ने ये एक्शन लिया है।इसको लेकर दरभंगा पुलिस ने ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में पुलिस ने लिखा, “दिनांक 23.03.23 को दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना अंतर्गत मुहल्ला मौलागंज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आपत्तिजनक पोस्टर/बैनर लगाकर समाजिक एवं धार्मिक सदभाव बिगाड़ने को लेकर 4 नामजद अभियुक्त एवं 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
इस संबंध में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां नाम के एक संगठन ने शिकायत की थी। इस संगठन ने 22 मार्च 2023 को दरभंगा के जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखा था। इस संगठन ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाकर इलाके में अमन शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है।
मुस्लिम बेदारी के अध्यक्ष किसी नजरे आलम की ओर से पत्र में लिखा गया था, “दरभंगा शहर के मुहल्ला मौलागंज में हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाकर समाज में बेचैनी पैदा कर दी गई है। बैनर के लगने से अमन शांति को खतरा हो सकता है। भारत सभी धर्मों के मानने वाले और समुदायों का देश है। यह देश हिंदू राष्ट्र कैसे हो सकता है।”
चुनावी मौसम और वोटबैंक की राजनीति को देखते हुए पुलिस तत्काल कार्रवाई की और इस मामले में 4 नामजद लोगों और 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालाँकि, पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं और बिहार सरकार को फटकार रहे हैं।