
SG चंडीगढ़
पंजाब में भी एक दिल्ली के कंझावला जैसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। कपूरथला के डीसी चौक में नाके पर खड़े एएसआई को छोटा हाथी (यूपी-11 सीटी-1171) चालक आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उनकी मौत हो गई। दरअसल डीसी चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने नाकाबंदी कर रखी थी।
इसे दौरान चालक को रुकने का इशारा किया, तो उसने रुकने की बजाय वाहन भगा लिया और एएसआई की जैकेट वाहन में फंस गई, जिससे वह वाहन के साथ घिसटता चला गया। आधा किलोमीटर दूर जैकेट फटने पर वह वहीं सडक़ पर गिर गया। जख्मी एएसआई को तुरंत साथी पुलिस कर्मी अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। ट्रैफिक एएसआई की मौत की पुष्टि ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने की है। एसपी इंवेस्टीगेशन हरविंदर सिंह ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे हाथी चालक की गिरफ्तारी के आस-पड़ोस के जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। जल्द उसे काबू कर लिया जाएगा।